Jabalpur News: यूनियन बैंक मैनेजर के घर में लाखों की चोरी , सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तक ले गए
Jabalpur News: Lakhs stolen from Union Bank manager's house, even DVR of CCTV camera was taken away
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रहने वाले यूनियन बैंक के मैनेजर के घर चोरों ने धावा बोलकर लाखों का माल और नगदी पार कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि वर्तमान में विंध्य बिहार रीवा में रहने वाले 57 वर्षीय अमित कुमार सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे यूनियन बैंक रीवा में मुख्य प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं और परिवार सहित वर्तमान में रीवा में ही रह रहे हैं। उनका घर माढ़ोताल क्षेत्र में है, जहां ताला लगा रहता है और कैमरे लगे हैं, जिससे वे मोबाइल में चैक करते रहते हैं।
कुछ दिनों पूर्व उन्होंने मोबाइल देखा कि घर फैला पड़ा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले एक लड़के को घर भेजा, जिसने बताया कि गैलरी का दरवावाज खुला है और पूरा घर फैला हुआ है। सूचना मिलने के बाद अमित कुमार रीवा से जबलपुर पहुंचे तो पूरा घर फैला हुआ था, अलमारी खुली पड़ी थी, जिसमें रखे 44 हजार रुपए नगद गायब थे।
इसके अतिरिक्त घर से 32 इंच टीवी, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, जियो का सेटआॅप बॉक्स, तीन-चार मोबाइल, सिम व अन्य घरेलू सामान गायब था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए संदिग्धों से पूछताछ शुरु कर दी है ताकि जल्द से जल्द चोरों को दबोचा जा सके।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
